Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना

0
408

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कई राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ताजा मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

सीएम खट्टर ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिन होने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना का टेस्ट आज करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने कहा, ”मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, टेस्ट करवाएं.”

 

मालूम हो कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी.
खट्टर और शेखावत सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के चुनाव प्रचार वीडियो में दिखे पीएम मोदी, भारतीयों को लुभाने की कोशिश

इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने खुद को कॉरंटीन कर लिया था. अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष संक्रमित

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
इसके अलावा बीजेपी के दो विधायकों की जांच में आज कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.
राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
विज ने कहा, “विधानसभा अध्यक्ष (गुप्ता) तथा विधायक असीम गोयल और राम कुमार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.”

हरियाणा में 54 हजार से ज्यादा मामले

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में अब तक 54,386 मामले सामने आ चुके हैं.
इसमें से करीब नौ हजार सक्रिय मामले हैं.
वहीं अब तक प्रदेश में 603 लोगों की जान जा चुकी है.
बीते 24 घंटे में राज्य में 1096 नए मामले आए हैं जबकि 6 लोगों की मौत की खबर है.
राज्य में कुल मामलों में से 44,822 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं.