Gujarat Exclusive > गुजरात > खेड़ा: शादीशुदा महिला ने पति को जेठानी के साथ नाजायज संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा

खेड़ा: शादीशुदा महिला ने पति को जेठानी के साथ नाजायज संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा

0
1447

अहमदाबाद: वटवा निवासी एक महिला ने अपने पति को जेठानी के साथ नाजायज संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद मामला घर से निकलकर पुलिस स्टेशन में पहुंच गया है. मामला सामने आने के बाद पत्नी ने दहेज की मांग सहित पति व ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत महिला थाने में दर्ज करायी है. Kheda husband Jethani illegitimate relationship

पति अपने भाई की पत्नी के साथ बनाता था नाजायज संबंध Kheda husband Jethani illegitimate relationship

मिल रही जानकारी के अनुसार वटवा की रहने वाली 27 वर्षीय महिला की शादी खेड़ा में हुई थी. जहां वह अपने पति, सास और जेठानी के साथ रहती थी. महिला की शिकायत है कि उसका पति व उसके ससुराल वाले घर के काम को लेकर उससे अक्सर झगड़ा करते थे. इतना ही नहीं महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. Kheda husband Jethani illegitimate relationship

अहमदाबाद में काम करने वाला जेठ 4 दिन बाद घर आता था

शादी के दौरान लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया था. लेकिन उसका जेठ 4 दिनों में एक बार घर आ जाता था क्योंकि वह अहमदाबाद की एक कंपनी में काम करता था. इसी बीच महिला के पति और जेठानी के साथ नाजायज संबंध बन गया था. एक दिन महिला ने रात में पति और जेठानी को नाजायज संबंध बनाते हुए देख लिया. महिला ने जब इस बारे में पूछताछ की तो उसका पति उसके साथ पहले तो झगड़ा किया उसके बाद मारपीट करने लगा. पति और जेठानी के बीच नाजायज संबंध की जानकारी लगने के बाद से महिला से दहेज की मांग कर उसे परेशान किया जाने लगा. Kheda husband Jethani illegitimate relationship

इन परेशानियों से दो-चार होने के बाद महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Kheda husband Jethani illegitimate relationship

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/panchmahal-two-fake-doctors-arrested/