Gujarat Exclusive > गुजरात > खेड़ा: रिक्शा से गिर रही पोती को बचाने के लिए दादी ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

खेड़ा: रिक्शा से गिर रही पोती को बचाने के लिए दादी ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

0
1016

नडियाद: गुजरात के खेड़ा जिला के ठासरा गांव में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक 5 वर्षीय लड़की और उसकी दादी की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल छाया हुआ है. Kheda road accident

रिक्शा चालक की लापरवाही से मासूम की मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार, ठासरा तालुका के वजेवाड में रहने वाली रईबेन चावड़ा अपनी 5 साल की पोती दिव्या के साथ रिक्शे में विनजोल गांव की ओर जा रही थी. रिक्शा चालक पूरी रफ्तार से रिक्शा चला रहा था.

इसी दौरान ठासरा-डाकोर रोड पर स्पीड ब्रेकर आने से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया और दिव्या अपनी दादी की गोद से छूटकर जमीन पर गिर गई.

रिक्शा से गिर रही पोती को बचाने के लिए दादी ने लगाई छलांग Kheda road accident

रईबेन दिव्या को पकड़ने की कोशिश में रिक्शा से नीचे गिर गई. रिक्शा के टायर के नीचे आने से दिव्या की घटनास्थल पर मौत हो गई. Kheda road accident

जबकि दिव्य को पकड़ने की कोशिश करने वाली दादी के सिर में गंभीर चोट लगने से उनको नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दिव्या की दादी की मौत हो गई.

फिलहाल ठासरा पुलिस रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Kheda road accident

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-teacher-suicide/