गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आज मेहसाणा जिले में 35 करोड़ रुपये की लागत से बने खेरालू यार्ड का उद्घाटन किया. इस मौके पर एपीएमसी के अध्यक्ष एवं निदेशक ने उपमुख्यमंत्री का सम्मान भी किया. Kheralu Market Yard Inauguration
खेरालू तालुका में मुख्य व्यवसाय कृषि और पशुपालन है यहां कोई मार्केट यार्ड की सुविधा मौजूद नहीं थी. तालुका के किसानों को अपनी उपज को अन्य मंडियों में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था. इस दौरान किसानों को काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता था. आज जब इलाके में मार्केट यार्ड शुरू किया गया तब स्थानिक किसान खुशी से झूम उठे. मार्केट यार्ड के लिए एपीएमसी के अध्यक्ष भिखालाल चाचरिया ने 2 करोड़ की जमीन को दान कर दिया है. Kheralu Market Yard Inauguration
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ईश्वर सिंह पटेल ने कहा कि 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खेरालू मार्केट यार्ड को सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है. दूध पाउडर में सब्सिडी के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दूध उत्पादकों के हित में सरकार ने पाउडर निर्यात में सब्सिडी की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने मिल्क पाउडर के निर्यात पर 50 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने की घोषणा की है. Kheralu Market Yard Inauguration
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-old-man-suicide-2/