Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश की पहली महिला IPS किरण बेदी जो खाकी में किया वह खादी में न कर सकीं, बिना सम्मान विदाई

देश की पहली महिला IPS किरण बेदी जो खाकी में किया वह खादी में न कर सकीं, बिना सम्मान विदाई

0
497

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के उपराज्यपाल किरण बेदी को कल अचानक पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ट्वीट कर आभार जताते हुए पुडुचेरी के उज्जवल भविष्य को लेकर कई अहम मुद्दों का उल्लेख किया.

पद से हटाए जाने के बाद बेदी की पहली प्रतिक्रिया Kiran Bedi first reaction

पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने ट्वीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र साझा करते हुए ओडियो संदेश जारी कर कहा

“पुडुचेरी में उपराज्यपाल के रूप में जीवन भर के अनुभव के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे साथ मिलकर काम किया.

इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान राजनिवास की मेरी टीम ने पूरी लगन से जनहित में काम किया है.” Kiran Bedi first reaction

कांग्रेस और बेदी में टकराव

पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार और किरण बेदी में लंबे समय से टकराव चल रहा था. मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुला लिया जाए. Kiran Bedi first reaction

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर पर काम नहीं करने देने के आरोप लगाए थे. Kiran Bedi first reaction

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मामले में दखल देने की अपील की थी.

गौरतलब है कि 2016 में पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर के तौर पर किरण बेदी की नियुक्ति हुई थी.

उनकी इस नियुक्ति के बाद लंबे वक्त से खोई हुई सियासी जमीन को तलाश करने में बेदी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने में नाकाम रहीं.

बेदी का कार्यकाल तीन माह बाद पूरा होने वाला था. लेकिन राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी फरमान के बाद किरण बेदी को सम्मानजनक विदाई से दूर कर दिया गया. Kiran Bedi first reaction

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/puducherry-latest-news/