Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत बंद: किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे को किया जाम, NCR में चक्काजाम

भारत बंद: किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे को किया जाम, NCR में चक्काजाम

0
1086

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ एक बार फिर से किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने आज यानी 27 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया है. तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली से लगी सीमा पर एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा के रोहतक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ‘भारत बंद’ के चलते प्रदर्शनकारियों ने स्टेट हाइवे बंद कर दिया.

संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को देशव्यापी बंद की घोषणा की है. संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा कई अन्य संगठन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होना का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 4 बजे तक बंद रहेगा. लोगों से अनुरोध है कि लंच के बाद ही निकलें, नहीं तो जाम में फंसे रहेंगे. एम्बुलेंस को, डॉक्टरों को, ज्यादा ज़रूरतमंदों को निकलने दिया जाएगा. दुकानदारों से भी अपील की है कि आज दुकानें बंद रखें.

अमृतसर के देवीदासपुर में अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी कृषि क़ानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “यहां हम भारत बंद के चलते धरना दे रहे हैं. यहां हम आज पूरे दिन धरना देंगे.” एक अन्य प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हैं. तीनों कृषि क़ानून रद्द किए जाएं.

हरियाणा में भारत बंद का असर दिख रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज ‘भारत बंद’ के ऐलान के चलते बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भारत बंद के ऐलान के चलते नोएडा के डीएनडी में भीषड़ जाम लग गया है. कई किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की कतार दिखाई दे रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-180/