Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा- किसान शांति से करें रैली, कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा- किसान शांति से करें रैली, कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

0
681

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बाद किसानों ने आज हरियाणा के करनाल में महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की है. 28 अगस्त को किसानों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ करनाल में महापंचायत और सचिवालय की घेराबंदी की घोषणा की है. किसानों की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है. इतना ही नहीं मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ ही साथ धारा 144 लागू कर दी गई है.

इस बीच करनाल में किसान महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी करना चाहचे हैं शांति से करें, लेकिन कानून से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा. विज ने आगे कहा प्रशासन ने पुख़्ता बंदोबस्त किया है. किसी को भी क़ानून हाथ मे नहीं लेने दिया जाएगा. हमारी किसान भाइयों से अपील भी है कि वो अपनी जनसभा करना चाहते हैं तो करें. परन्तु शांतिपूर्ण तरीके से करें.

करनाल में किसान महापंचायत को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने कहा कि अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को दिक़्क़त नहीं होगी… किसान जत्थेदार और नेताओं से प्रार्थना है कि अभी हरियाणा में आंदोलन की ज़रूरत नहीं है क्योंकि 3 कृषि क़ानून अभी लागू नहीं हैं.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले हरियाण में आंदोलन करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था. एसडीएम ने पुलिस को लाठाचार्ज करने का निर्देश दिया था. इसी मामले को लेकर किसान आंदोलनकारी खट्टर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-teachers-festival-address/