Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसानों के आंदोलन का 23 वां दिन, मध्य प्रदेश के किसानों संग PM मोदी करेंगे संवाद

किसानों के आंदोलन का 23 वां दिन, मध्य प्रदेश के किसानों संग PM मोदी करेंगे संवाद

0
618

राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. किसानों के आंदोलन का 23 वां दिन है. Kisan Modi dialogue

केंद्र सरकार किसानों के साथ बैठक कर कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन न तो सरकार कानून वापस लेने को तैयार है और न ही किसान पीछे हटने को तैयार.

ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के किसानों के संग बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी किसानों संग करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा. राज्य के लगभग 23 हज़ार ग्राम पंचायतों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

जहां एक तरफ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खद रायसेन में मौजूद रहेंगे. Kisan Modi dialogue

वहीं जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के विधायकों को मौजूद रहने का सख्त निर्देश दिया गया है.

कृषि मंत्री के किसानों के नाम पत्र को किसानों ने बताया भ्रम फैलाने वाला  Kisan Modi dialogue

किसानों के आंदोलन का आज 23 वां दिन है. किसानों से सरकार के मसौदा प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और ऐलान किया था कि अब आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा. Kisan Modi dialogue

लेकिन एक बार फिर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पन्नों का एक खुला पत्र लिखा है. कृषि मंत्री के इस पत्र को किसानों से पढ़ने की अपील की जा रही है.

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव श्रवण सिंह पंढेर कृषि मंत्री के पत्र को भ्रम पैदा करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कमेटी बनाना समस्या का हल नहीं है, पहले भी किसानों ने छोटी कमेटी बनाने से इनकार किया था.

तोमर जी ने कल जो चिट्ठी लिखी है वो देश को भ्रमित करने वाली है, उसमें कुछ नया नहीं है. Kisan Modi dialogue

कुछ नया होता तो हम उस पर टिप्पणी करते. हम सरकार से आज भी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार किसानों के साथ बातचीत ही नहीं करना चाहती

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-5/