Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने किसानों के खाते में डाले 15,531 करोड़

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने किसानों के खाते में डाले 15,531 करोड़

0
1389

देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 7.77 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में अब तक 15,531 करोड़ रुपये डाल दिए हैं. यह जानकारी भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने शुक्रवार को दी. ऐसे में अब इससे देश के किसानों को थोड़ी राहत मिलने की आशा है.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षीय योजना पीएम-किसान के तहत 24 मार्च 2020 की रात से देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान करीब 7.77 करोड़ किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया है और लाभार्थियों के खाते में अब तक 15,531 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्टरॉनिक प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम पर हाल ही में शुरू किए गए लॉजस्टिक मॉड्यूल से 7.76 लाख ट्रकों और 1.92 लाख ट्रांसपोर्टर को जोड़ा जा चुका है. वहीं, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने नर्सरी के लिए स्टार रेटेड वैधता को 30 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दिया है जो 30 जून, 2020 को समाप्त हो रही थी.

वहीं, कृषि मंत्रालय के तहत आने वाला सहकारी संगठन रबी, नैफेड ने चालू रबी विपणन सीजन में 1,07,814 मीट्रिक टन दलहन के साथ-साथ तिलहन फसलों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद की है.