Gujarat Exclusive > IPL 2020 > IPL 2020 में खुला केकेआर की जीत का खाता, हैदराबाद की दूसरी हार

IPL 2020 में खुला केकेआर की जीत का खाता, हैदराबाद की दूसरी हार

0
531

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का आठवां मैच खेला गया. दिनेश कार्तिक की अगुआई में खेलने उतरी केकेआर की टीम ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की.

हैदराबाद से मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 18  ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गिल ने 62 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए. इयोन मॉर्गन ने भी नाबाद 42 रन जोड़े.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. केकेआर की टीम को जीत के लिये 143 रनों का लक्ष्य मिला.

यह भी पढ़ें: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना

मनीष पांडे का अर्धशतक

हैदराबाद के लिए मनीष पांडे 38 गेंदों पर 51 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. रिद्धिमान साहा ने 31 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने भी 36 रनों का योगदान दिया. कोलकाता (KKR) के लिए आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया. एक विकेट रन आउट हुआ. कोलकाता (IPL-2020) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच में सात गेंदबाजों को आजमाया.

हैदराबाद की दूसरी हार

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-2020 (IPL-2020) के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना पड़ा था. बैंगलोर ने हैदराबाद को उसके पहले मुकाबले में 10 रन से हराया था.

वहीं आईपीएल-2020 (IPL-2020) में केकेआर (IPL-2020) की यह पहली जीत रही. उसे अपने पहले मैच में मुंबई इंडियन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई ने केकेआर को 49 रनों से हराया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL-2020) ने 2013 के बाद पहली बार किसी सीजन का पहला मैच गंवाया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें