Gujarat Exclusive > यूथ > ‘नरेंद्र मोदी नाम के स्टेडियम में राहुल नाम का खिलाड़ी कैसे चलेगा’

‘नरेंद्र मोदी नाम के स्टेडियम में राहुल नाम का खिलाड़ी कैसे चलेगा’

0
521

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप चल रहा है. पहले टी-20 में महज एक रन बनाने वाले राहुल पिछले दो मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल पाए हैं. मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राहुल एकबार फिर फ्लॉप रहे और उन्हें मार्क वुड ने शून्य पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद राहुल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. KL Rahul

सोशल मीडिया पर राहुल के नाम के तरह तरह के मीम्स बन रहे हैं और राहुल का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़ा जा रहा है. ट्रोलर्स कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी नाम के स्टेडियम में राहुल नाम का खिलाड़ी भला कैसे चल सकता है. KL Rahul

यह भी पढ़ें: एयरफोर्स का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की मृत्यु

अब्दुल मानन नान के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, अब बताओ दोस्तों क्रिकेट हो या राजनीति, नरेंद्र मोदी नाम के स्टेडियम में राहुल नाम का खिलाड़ी कैसे चलेगा.

KL Rahul

वहीं कई अन्य यूजर्स भी केएल राहुल की असफलता पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

KL Rahul

KL Rahul

पिछली 4 पारियों में से 3 में 0 पर आउट

टीम प्रबंधन ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भरोसा जताते हुए तीसरी बार ओपनिंग करने का मौका दिया लेकिन उस मौके को भुनाने में वह सफल नहीं रहे. KL Rahul

राहुल लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्हें तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क वुड ने बोल्ड कर चलता किया. इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह पिछली चार पारियों में तीन बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इस सीरीज से पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 में शून्य पर आउट हुए थे. KL Rahul

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन पारियों में राहुल ने 1, 0, 0 रन बनाए हैं. वह किसी एक सीरीज/टूर्नामेंट में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (2 बार) और बल्लेबाज अंबाती रायुडू (2 बार) की बराबरी की. KL Rahul

विराट ने किया बचाव

राहुल के लगातार फ्लॉप रहने के बाद सब जगह उनको टीम में मौका दिए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका बचाव किया है. विराट ने मैच के बाद कहा, ‘कुछ मैच पहले मैं भी खराब फॉर्म से गुजर रहा था. राहुल चैंपियन खिलाड़ी हैं और हम आगे के मैचों में भी उनसे ही पारी की शुरुआत करवाएंगे. वो रोहित के साथ हमारे सलामी बल्लेबाज बने रहेंगे. टी-20 सहजता का खेल है, आपके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट निकलते हैं तो सबकुछ ठीक हो जाता है.’ KL Rahul

2-1 से इंग्लैंड हुई आगे

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इग्लैंड ने इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड को इंडिया ने 157 रन की चुनौती मिली थी. इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने 83 रन की पारी खेली. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली की 77 रन की दमदार पारी की बदौलत छह विकेट पर 156 रन बनाए. KL Rahul

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें