Gujarat Exclusive > IPL 2020 > IPL 2020: केएल राहुल के तूफानी शतक के दमपर किंग्स ने आरसीबी को हराया

IPL 2020: केएल राहुल के तूफानी शतक के दमपर किंग्स ने आरसीबी को हराया

0
776

केएल राहुल (KL Rahul) के तूफानी शतक के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहली जीत दर्ज की. किंग्स ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 97 रनों से करारी शिकस्त दी.

207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. पिछले मुकाबले में उम्दा खेल दिखाने वाले देवदत्त पडिक्कल और कप्तान कोहली महज एक-एक रन बना पाए जबकि आरोन फिंच 20 और एबी डिविलियर्स 28 रनों का योगदान दे पाए. आलम ये रहा कि पूरी टीम 17 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई.

राहुल का धमाल

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीज़न का पहला शतक जड़ा. राहुल (KL Rahul) का टी-20 क्रिकेट में यह चौथा और आईपीएल में दूसरा शतक है. राहुल की इस शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ें: IPL में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई को झटका, रायडू बाहर

मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे राहुल (KL Rahul) ने पहली 54 गेंदो में 77 रन बनाए. इसके बाद अगली 15 गेंदो में राहुल के बल्ले से 55 रन निकले. इस तरह मैच में राहुल 69 गेंदो में 132 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान राहुल के बल्ले से 14 चौके और सात छक्के निकले. राहुल की इस तूफानी पारी की बदौलत ही पंजाब ने आखिरी चार ओवर में 74 रन बनाए.

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन

इस मैच में ही राहुल (KL Rahul) दो रन बनाकर आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ कर यह उपलब्धि हासिल की. आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 63 पारियों में यह कारनामा किया था. अब राहुल ने 60 पारियों में 2,000 रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें