Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद सहित राज्य के 4 महानगरों में 31 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू: CM रूपाणी

अहमदाबाद सहित राज्य के 4 महानगरों में 31 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू: CM रूपाणी

0
863

अहमदाबाद: राज्य के चार महानगरों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को लेकर आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. Knight Curfew CM Rupani

सीएम रूपाणी ने कहा कि अहमदाबाद सहित 4 महानगरों में 31 जनवरी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

गौरतलब है कि गुजरात में दिवाली के बाद अचनाक कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज हुई थी जिसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

31 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है. नाइट कर्फ्यू की समयसीमा आज खत्म हो रही थी. Knight Curfew CM Rupani

लोग उम्मीद जता रहे थे कि गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जा रही कमी के बाद नाइट कर्फ्यू से मुक्ति मिल जाएगी.

लेकिन सीएम रुपाणी ने जामनगर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू रहेगा.

रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू होगा नाइट कर्फ्यू Knight Curfew CM Rupani

राज्य सरकार ने अहमदाबाद सहित चार प्रमुख शहरों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया था. Knight Curfew CM Rupani

इस फैसले के खिलाफ होटल रेस्तरां सहित कुछ अन्य संगठनों मांग किया था कि नाइट कर्फ्यू को खत्म किया जाए.

इस मांग को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने चार महानगर, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत में, नए साल यानी पहली जनवरी 2021 से नाइट कर्फ्यू को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाने का फैसला किया था.

गौरतलब है दिवाली के बाद गुजरात में कोरोना के नए मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की जाने लगी थी. सरकार ने कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था.

गुजरात में वैसे बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे थे कि जल्द ही नाइट क्फ्यू से आजादी मिल जाएगी. Knight Curfew CM Rupani

लेकिन सरकार ने फैसला किया है कि नाइट कर्फ्यू 31 जनवरी तक जारी रहेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dudh-sagar-dairy/