Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंचतत्व में विलीन हुआ ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में शामिल हुए चुनिंदा लोग

पंचतत्व में विलीन हुआ ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में शामिल हुए चुनिंदा लोग

0
1129

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए. दोपहर 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट लाया गया था. जिसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई.

मालूम हो कि दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह निधन हो गया. मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. लॉकडाउन की वजह से सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई थी.

अंतिम संस्कार के दौरान मुंबई पुलिस ने नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल को मौजूद रहने की इजाजत दी थी.

हालांकि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सकीं. उनको दिल्ली पुलिस ने मूवमेंट पास दिया है. सुबह 10.30 बजे 5 लोगों के लिए पास जारी किया गया. रिद्धिमा को मुंबई जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन दी थी. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं.

ऋषि कपूर का अंतिम दर्शन करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अस्पताल पहुंचीं थी. इसके अलावा करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ पहुंचीं. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी अस्पताल पहुंचे थे और मुलाकात करने के बाद निकल गए थे. इस दौरान कुछ प्रशंसक भी अस्पताल पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें लौटा दिया.