Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोलकाता में आग से हाहाकार, चार दमकलकर्मियों सहित 9 लोगों की मौत

कोलकाता में आग से हाहाकार, चार दमकलकर्मियों सहित 9 लोगों की मौत

0
497

Kolkata Fire: कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू कोलाघाट बिल्डिंग के 13 और 12वें माले पर सोमवार देर शाम भीषण आग लग गई, इस आग की घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. पता चला है कि उस इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र है. मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थीं. Kolkata Fire

दमकल के 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया. मरने वालों में चार दमकलकर्मी, एक रेलवे पुलिसकर्मी, एक एएसआई तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. पांच शव बिल्डिंग के एलिवेटर में से मिले हैं. अंदाजा है कि उनकी मौत लिफ्ट में दम घुटने की वजह से हुई है. Kolkata Fire

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 15,388 नए मामले मिले, 24 घंटे में 77 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोलकाता की भयंकर आग की घटना पर शोक प्रकट किया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया और लिखा कि ‘कोलकाता में आग की त्रासद घटना में कई जानें जाने से दुखी हूं. इस शोक की घड़ी में मेरी सांत्वनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. आशा है कि घायल जल्द स्वस्थ हो जाएं.’

 

उधर सूबे की ख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इस अग्निकांड के कारण पूर्व रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग तथा उत्तर पूर्व रेलवे की टिकट बुकिंग पूरी तरह बाधित हो गई है. Kolkata Fire

महाराष्ट्र में भीषण आग

उधर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर तालुका के वेहलोली गांव में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर तैनात है और आग बुझाने का काम जारी है. ये आग कृष्णा प्रमोशन नामक प्लास्टिक कंपनी में लगी है. जब आग लगी तो वहां प्लास्टिक सामग्री बनाने का काम हो रहा था. अब तक इस आग की घटना में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है. Kolkata Fire

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें