Gujarat Exclusive > राजनीति > मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी जो तीर्थ के लिए भेजता है और अस्पताल बनवाता है: केजरीवाल

मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी जो तीर्थ के लिए भेजता है और अस्पताल बनवाता है: केजरीवाल

0
301

पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. जिसके बाद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होगा जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है. ऐसा आतंकवादी तो आजतक पैदा ही नहीं हुआ होगा.

इतना ही नहीं दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, मैं खुदको भगत सिंह का चेला मानता हूं. 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद ये सब मिलकर भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है. ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या.

इस मौके पर केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अबकी बार एक अच्छी पार्टी आई है आम आदमी पार्टी, इससे डरके सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं. कांग्रेस, भाजपा, अकाली सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर AAP को हराने में लग गए. सब एक ही भाषा बोल रहे हैं, हमें गालियां दे रहे हैं. कहते हैं पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज़ा है इन्होंने कुछ काम नहीं किया तो ये पैसा कहां गया? स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाए, कॉलेज नहीं बनाए, काम नहीं किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anurag-thakur-delhi-cm-serious-allegations/