Gujarat Exclusive > गुजरात > कच्छ: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ATS ने BSF जवान को किया गिरफ्तार

कच्छ: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ATS ने BSF जवान को किया गिरफ्तार

0
1164

कच्छ में सीमा पर जासूसी करते हुए एक जवान पकड़ा गया है. जासूसी कांड में मोहम्मद सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज नाम के सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है. यह जवान सेना में रहकर देश के साथ गद्दारी कर रहा था. बीएसएफ की गांधीधाम यूनिट में तैनात एक कश्मीरी जवान को जासूसी करने के आरोप में एटीएस ने गिरफ्तार किया है.

कच्छ के सीमावर्ती जिले में खुफिया एजेंसियों को भी जासूसी मामले में एक जवान की गिरफ्तारी से झटका लगा है. गुजरात की एटीएस ने इस जवान को गिरफ्तार किया है. कश्मीरी जवान तब से निगरानी में है जब वह त्रिपुरा में ड्यूटी पर तैनात था. उसके बाद त्रिपुरा से उसकी पोस्टिंग गुजरात के कच्छ में हुआ था. वहां भी उसके ऊपर निगरानी की जा रही थी.

इसी बीच गुजरात एटीएस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार बीएसएफ का जवान जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का रहने वाला है. उसकी बटालियन को दो महीने पहले ही कच्छ के गांधीधाम में तैनात किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीरी युवक मुस्लिम है और सात साल पहले बीएसएफ में शामिल हुआ था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-auto-rickshaw-fare-hike/