Gujarat Exclusive > गुजरात > कच्छ: जखौ के पास 4 लाख रुपये की चरस जब्त की गई

कच्छ: जखौ के पास 4 लाख रुपये की चरस जब्त की गई

0
869

भुज: भारतीय तटरक्षक दल ने राज्य की सीमावर्ती जिला कच्छ के शेखरणपीर द्वीप से गश्त के दौरान तीन पैकेट चरस जब्त की है. इस साल अब तक करीब 3 करोड़ रुपये के 202 पैकेट जब्त किए गए हैं. Kutch Charas Seized

मिल रही जानकारी के अनुसार, जखौ में स्थित भारतीय तटरक्षक की एक टीम ने गश्त के दौरान शेखरणपीर द्वीप से चरस के तीन पैकेज जब्त किए. जिसका कुल वजन लगभग 3 किलो है.

जब्त की गई चरस की बाजार कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है.

कच्छ की समुद्री सीमा का होता है इस्तेमाल Kutch Charas Seized

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कच्छ की समुद्री सीमा से चरस की तस्करी करने की कोशिश की गई थी. उस समय ईरानी नागरिक चरस लेकर नाव से समुद्र तक पहुंचा था. Kutch Charas Seized

लेकिन पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी की टीम ने ईरानी नागरिकों को पकड़ लिया था. जिसके बाद ईरानी नागरिक द्वारा लाए गए चरस के जत्था को समुद्र में ही फेंक दिया गया था.

इसके अलावा कई बार ड्रग सप्लायर्स को भी सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है. जितनी बार भी ऐसे लोग पकड़े जाते हैं उनके पास से जप्त किए जाने वाले नशीले पदार्थ को समुद्र के हवाले कर दिया जाता है. Kutch Charas Seized

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bullet-train-brake/