Gujarat Exclusive > गुजरात > कच्छ कस्टोडियल डेथ: गढ़वी समुदाय ने आज मुंद्रा बंद का किया ऐलान

कच्छ कस्टोडियल डेथ: गढ़वी समुदाय ने आज मुंद्रा बंद का किया ऐलान

0
508

कच्छ: जिले के मुंद्रा पुलिस स्टेशन में चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पीट-पीट कर मार डाला. Kutch Custodial Death Mundra closed

आरोपी को गंभीर हालत में अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार देर रात को उसकी मौत हो गई. गढ़वी समुदाय ने आज मुंद्रा बंद का ऐलान किया है.

क्योंकि मामले के तीन मुख्य पुलिस कर्मचारियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया.

मुंद्रा बंद को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारिक संगठनों से अपील की गई है. मुंद्रा में आज बंद का असर दिखाई दे रहा है. Kutch Custodial Death Mundra closed

चोरी के मामले का आरोपी Kutch Custodial Death Mundra closed

मिल रही जानकारी के अनुसार, मुंद्रा पुलिस ने कुछ दिनों पहले तीन आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस की पिटाई से समाधोध निवासी अरजण गढवी की मौत हो गई थी.

जबकि दो अन्य घायलों को इलाज के लिए अहमदाबाद भेज दिया गया था. जहां पर शनिवार देर रात को एक अन्य आरोपी हरजुग गढवी की मौत हो गई.

मामला सामने आने के बाद स्थानिक लोगों ने पुलिस के प्रति भारी नाराजगी का माहौल दिख रहा है. जबकि तीसरे आरोपी कि इन दिनों अहमदाबाद में इलाज चल रहा है. Kutch Custodial Death Mundra closed

कच्छ कस्टोडियल डेथ

गढ़वी समाज के अध्यक्ष विजय गढ़वी ने आरोप लगाया है कि मुंद्रा पुलिस स्टेशन में बिना किसी सबूत के समाज के तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी.

मामले के मुख्य आरोपी तीन पुलिस कर्मियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. न्याय की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जिसके तहत सोमवार को मुंद्रा बंद की घोषणा की गई है. Kutch Custodial Death Mundra closed

मुंद्रा निवासी देवराज रतनभाई गढ़वी ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था कि समाघोघा में रहने वाले अरजण गढ़वी का पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी.

इस मामले में आरोपी मुंद्रा पुलिस स्टेशन के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. लेकिन कुछ आरोपी अभी भी फरार है. Kutch Custodial Death Mundra closed

इतना ही नहीं इस मामले में समाघोघा के पूर्व सरपंच को भी आरोपी बनाया गया है. इंसाफ की मांग को लेकर आज स्थानिक लोगों ने बंद का ऐलान किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/owaisi-in-ahmedabad/