Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कच्छ से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, BSF ने जारी किया अलर्ट

गुजरात: कच्छ से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, BSF ने जारी किया अलर्ट

0
1033

भुज: गुजरात के कच्छ में मौजूद भारतीय समुद्री इलाके में अक्सर लावारिस नाव पकड़ी जाती है. Kutch Pakistani Boat

आज भी बीएसएफ ने कच्छ के अंतरराष्ट्रीय जल सीमा के पास एक और पाकिस्तानी नाव के साथ एक घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

भारतीय समुद्र से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव Kutch Pakistani Boat

मिल रही जानकारी अनुसार, कच्छ के जखौ के नजदीक पडाला क्रीक इलाके में घुसी एक पाकिस्तानी नाव और एक पाकिस्तानी नागरिक को कल देर रात बीएसएफ ने पकड़ा.

नाव को तट पर लाने के बाद पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ की जा रही है.

पाकिस्तानी घुसपैठिया से की जा रही है पूछताछ Kutch Pakistani Boat

बीएसएफ गश्त टीम ने एक पाकिस्तानी मछुआरे के साथ उस नौके को जब्त कर लिया. बीएसएफ के मुताबिक पकड़े गए शख्स की पहचान पड़ोसी देश के सिंध क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय खालिद हुसैन के रूप में हुई है.

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उसके कब्जे से 20 लीटर डीजल, एक मोबाइल फोन, मछली पकड़ने के दो जाल, प्लास्टिक के धागे के आठ बंडल और कुछ केकड़ों को जब्त किया गया है.

उल्लेखनीय है कि गुजरात के कच्छ इलाके में मौजूद भारतीय समुद्री सीमा को काफी संवेदनशील माना जाता है. Kutch Pakistani Boat

मुंबई में होने वाला सबसे बड़ा आतंकवादी हमला पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग का इस्तेमाल कर भारतीय सीमा में घुसे थे. इसीलिए अंतरराष्ट्रीय जल सीमा पर जवानों को अलर्ट पर रखा जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-reliance-zoo/