Gujarat Exclusive > गुजरात > ओमान के समुद्र में कच्छ की जहाज में आग, चालक दल सुरक्षित

ओमान के समुद्र में कच्छ की जहाज में आग, चालक दल सुरक्षित

0
483

अहमदबाद: मांडवी के सलाया जहाज ओमान समुद्र में जलकर खाक हो गई. जहाज दुबई से जनरल कार्गो भरकर सूडान जा रही थी. Kutch Ship Fire

इसी दौरान ओमान के मोशीश में जहाज में एक कंटेनर में अचानक आग लग गई. पूरा जहाज देखते ही देखते जलकर खाक हो गई.

आग फैलते देख जहाज के आठ चालक दल के सदस्य समुद्र में कूद गए. जिसके बाद इन सभी को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया.

जहाज जलकर हुई खाक  Kutch Ship Fire

मिल रही जानकारी के अनुसार, अल जावेद एम.एन.वी 2015 दिसंबर के आखिर में दुबई पोर्ट से जनरल कार्गो भरकर सूडान बंदरगाह के लिए रवाना हुई. Kutch Ship Fire

3 जनवरी को, जहाज ओमान के मशिश के पास पहुंचते ही जहाज में मौजूद कंटेनर में आग लग गई. हवा की गति इतनी तेज थी कि आग ने फौरन विकराल रूप धारण कर लिया.

जिसके बाद चालक दल के तमाम सदस्य अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए. स्थानीय मछुआरों ने तमाम सदस्यों को बचा लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहाज का स्वामित्व कच्छ शिपिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आदम सिधिक थैम के पास था. जहाज जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई. Kutch Ship Fire

इस जहाज के कप्तान करीम नूरामद डोसाणी, मोहसिन आदम जाफ़रानी, ​​चव्हाण अब्दुल सुलेमान, सिद्दीक मामद, गोहिल जावेद हुसैन, मामद उस्मान, सकील अब्बास भट्टी, अनवर अलीमामद अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-unseasonal-rain-2/