Gujarat Exclusive > यूथ > लेडी गागा के चोरी हुए डॉगी मिले,ढूंढ़ने वाले के लिए रखा था 3.65 करोड़ का इनाम

लेडी गागा के चोरी हुए डॉगी मिले,ढूंढ़ने वाले के लिए रखा था 3.65 करोड़ का इनाम

0
249

मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा (Lady Gaga) के पालतू कुत्तों को लॉस एंजेलिस पुलिस ने खोज निकाला है. पुलिस ने बताया है कि एक महिला लेडी गागा के दोनों कुत्तों को ओलिंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन में लेकर आई थी. इन कुत्तों के नाम कोजी और गुस्ताव हैं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये कुत्ते उस महिला के पास कैसे आए. Lady Gaga

कुत्तों को ढूंढने वालों के लिए लेडी गागा ने 5 लाख डॉलर यानी करीब 3.65 करोड़ रुपये के इनाम देने का ऐलान किया था. बता दें कि फ्रेंच बुलडॉग महंगे और प्रतिष्ठित स्ल के होते हैं जिनकी कीमत हजारों डॉलर में है. Lady Gaga

यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, निजी कारणों से हटे

बता दें कि दो दिन पहले हॉलीवुड में हुई एक लूट के दौरान लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग चोरी हो गए थे. इसी दौरान लेडी गागा के डॉगवॉकर को भी गोली लग गई थी. बीते बुधवार की रात को एक बंदूकधारी दोनों कुत्तों को लेकर भाग गया था. Lady Gaga

सेलिब्रिटी वेबसाइट टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी गागा अपने डॉगीज से बेहद प्यार करती हैं और किसी भी तरह अपने डॉगी तक पहुंचना चाहती थीं. अब जब लेडी गागा के कुत्ते मिल गए हैं तो उन्होंने इस पर खुशी जताई है और अपनी जान जोखिम में डालने के लिए रयान फिशर का शुक्रिया अदा किया है.  Lady Gaga

लेडी गागा ने किया था ट्वीट

लेडी गागा ने ट्वीट करके उनके पालतू कुत्तों के चोरी होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, “मेरे प्यारे कुत्ते कोजी और गुस्ताव को दो रात पहले हॉलीवुड से ले जाया गया था. मेरा दिल दुखी है और मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मेरा परिवार पूरी तरह से फिर से एक हो जाए. मैं उनकी सुरक्षित वापसी के लिए $ 500,000 का भुगतान करूंगी. हमसे संपर्क करने के लिए [email protected] पर ईमेल करें.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga)

लेडी गागा ने अपने डॉगवॉक रयान फिशर के प्रति भी आभार व्यक्त किया था जिन्हें हमलावरों ने गोली मार दी थी. फिलहाव वह अस्पताल में हैं. लेडी गागा ने आगे लिखा कि आगर आपने उन्हें अनजाने में खरीदा या पाया है तो भी इनाम मिलेगा. Lady Gaga

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें