Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखीमपुर कांड: अंकित दास ने किया चौंकाने वाला खुलासा, आशीष ने कहा था चलो किसानों को सबक सिखाते हैं

लखीमपुर कांड: अंकित दास ने किया चौंकाने वाला खुलासा, आशीष ने कहा था चलो किसानों को सबक सिखाते हैं

0
684

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 3 अक्टूबर को किसानों को गाड़ी से कुचलने के वक्त गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गाड़ी में मौजूद था या फिर वह कार्यक्रम स्थल पर, यह पहेली लखीमपुर पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस बीच पूछताछ में मामले के सह आरोपी अंकित दास ने बड़ा खुलासा किया है. अंकित दास ने कबूल किया है कि आशीष मिश्रा किसानों के आंदोलन से काफी नाराज था और उसने हादसे वाले दिन कहा था कि चलो किसानों को सबक सिखाते हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SIT ने अंकित दास को जांच के लिए तलब किया था, आरोप है कि घटना के दिन अंकित दास मौके पर मौज़ूद था. इससे पहले अंकित के ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की थी. ड्राइवर से पूछताछ के बाद अब अंकित दास के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया था. उसके बाद अंकित ने बुधवार को SIT के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

कल शाम तक पूछताछ के बाद एसआईटी ने आरोपी अंकित दास को कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने स्वास्थ की बुनियाद पर उनको 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए कल राष्ट्रपति भवन पहुंचा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और घटना से जुड़ा एक ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों कि मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या करी उसे सज़ा मिले और यह भी कहा कि जिस व्यक्ती ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं. जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक न्याय नहीं मिलेगा. ये बात हमने राष्ट्रपति को बताई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vegetable-prices-rise-huge-jump/