Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखीमपुर हिंसा मामले में 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने कहा मंत्री के बेटे को भेजा समन

लखीमपुर हिंसा मामले में 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने कहा मंत्री के बेटे को भेजा समन

0
411

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई किया और सवाल किया कि यूपी सरकार ने अब तक इस मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने योगी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट भी तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट के इस सख्ती के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई है.

हिंसा के चार दिन बाद पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश राणा नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले के मुख्य आरोपित केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही दूसरे लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हम लोगों ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, उनके बयानों के आधार पर 3 अन्य की गिरफ़्तारी की गई है. पूछताछ जारी है ये हमें बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, बहुत जल्द आगे की कार्यवाही की जाएगी.

हिंसा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि इसके लिए मैं लडूंगी. जबतक ये मंत्री बर्खास्त नहीं होगा और जबतक ये लड़का गिरफ्तार नहीं होगा तबतक मैं बिल्कुल अडिग रहूंगी क्योंकि मैंने उन परिवारों को वचन दिया है. सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के अंडर जांच होनी चाहिए. नैतिक आधार पर मंत्री इस्तीफा दें. न्याय कैसे मिलेगा अगर वे गृहराज्य मंत्री रहेंगे. ये सब उनके अंडर आता है न, जबतक वे बर्खास्त नहीं होंगे निष्पक्ष जांच कौन करेगा?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-traffic-police-vaccination-certificate/