Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखीमपुर हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद, हिंसा पर उतरे प्रदर्शनकारी

लखीमपुर हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद, हिंसा पर उतरे प्रदर्शनकारी

0
548

मुंबई: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार ने लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में बंद का आह्वान किया है. बंद के चलते मुंबई में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. राज्य सरकार ने कहा कि वह किसानों के साथ है. इस बीच जानकारी मिल रही है प्रदर्शनकारियों ने देर रात अलग-अलग हिस्सों में 8 बसों में तोड़फोड़ की.

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी की सहयोगी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. लखीमपुर में तीन अक्टूबर को चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. महाविकास अघाड़ी ने कहा, “हम लोगों से बंद में शामिल होने की अपील करते हैं.” शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ बंद में हिस्सा लेगी.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को सस्पेंड करने की मांग

एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस कार्यकर्ता नागरिकों से मिल रहे हैं और उनसे बंद में शामिल होने और किसानों के साथ एकजुट होने का आग्रह कर रहे हैं. लेकिन भाजपा नेताओं के रिश्तेदार किसानों को मार रहे हैं. हमें किसानों के साथ एकजुटता दिखानी होगी.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने शनिवार रात केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. आशीष पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को कुचलने वाली एक गाड़ी में सवार होने का आरोप है. हादसे में चार किसानों की मौत हो गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-191/