Gujarat Exclusive > लखीमपुर हिंसा: SIT ने दाखिल की 5 हजार पेज की चार्जशीट, केंद्रीय मंत्री का बेटा मुख्य आरोपी

लखीमपुर हिंसा: SIT ने दाखिल की 5 हजार पेज की चार्जशीट, केंद्रीय मंत्री का बेटा मुख्य आरोपी

0
538

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की SIT ने लखीमपुर हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने अपने 5 हजार पेज के चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है. इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक आशीष मौके पर भी मौजूद था. हिंसा के 88 दिनों के बाद SIT ने CJM कोर्ट में चार्जशीट दायर की है.

इससे पहले एसआईटी पांच हजार पन्नों की चार्जशीट लोहे के डिब्बे में लेकर लखनऊ कोर्ट पहुंची थी. पुलिस ने चार्जशीट में आशीष मिश्रा के एक अन्य रिश्तेदार को भी आरोपित बनाया है. पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र शुक्ला पर सबूत छिपाने का आरोप लगाया गया है. आशीष मिश्रा की थार जीप के पीछे चल रहे 2 वाहनों में से एक वीरेंद्र की स्कॉर्पियो थी. इससे पहले शुक्ला ने अपनी स्कॉर्पियो छिपाकर दूसरे की कार दिखाई थी.

मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपी जेल में बंद हैं. चार्जशीट में पुलिस ने वीरेंद्र शुक्ला का नया नाम जोड़ा है. वीरेंद्र पर धारा 201 के तहत सबूत छिपाने की साजिश रचने का आरोप है. वीरेंद्र केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का रिश्तेदार है.

इससे पहले लखीमपुर खीरी कांड को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने किसानों पर हमला की साजिश का हिस्सा करार दिया था. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने जज को पत्र लिखकर आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों में सुधार की मांग की थी. आशीष मिश्रा और अन्य पहले से ही इस मामले में हत्या और साजिश के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

क्या है पूरी घटना?

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने काफी दिनों बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. आशीष पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को कुचलने वाली एक गाड़ी में सवार होने का आरोप है. हादसे में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/governor-satya-pal-malik-called-pm-modi-arrogant/