Gujarat Exclusive > राजनीति > लखीमपुरी खीरी कांड: SIT के खुलासे पर बोले राहुल गांधी, मोदी जी फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया…

लखीमपुरी खीरी कांड: SIT के खुलासे पर बोले राहुल गांधी, मोदी जी फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया…

0
619

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लखीमपुर खीरी कांड को लेकर भाजपा बुरी तरीके से फंसती हुई नजर आ रही है. स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम ने दावा किया है कि लखीमपुर खीरी मामले में किसानों पर गाड़ी चढ़ाना एक सोची-समझी साजिश का हिस्‍सा थी. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने जज को पत्र लिखकर आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों में सुधार की मांग की है. मामला सामने आने पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर कहा कि मोदी जी, फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया… लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ. सच सामने है!

एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने अपना एक वीडियो साझा करते हुए लिखा” धर्म की राजनीति करते हो, आज राजनीति का धर्म निभाओ, यूपी में गए ही हो, तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ. अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!”

वहीं इस मामले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब जब पता चल गया है कि लखीमपुर की घटना एक सुनियोजित हत्या थी तो प्रधानमंत्री को नैतिक मुल्यों के आधार पर उन मंत्री को उनके पद से हटा देना चाहिए. वह ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि वह मंत्री उच्च जाति से आते हैं और PM को चुनाव में उनका वोट चाहिए.

SIT के खुलासे पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अदालत की वजह से यह साबित हुआ है कि मंत्री के लड़के ने किसानों को गाड़ी से कुचला था. यह सरकार उनके बेटे का बचाव कर रही थी. आज सिर्फ वह मंत्री का लड़का ही आरोपी साबित नहीं हुआ है बल्कि इसने पूरी भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamata-banerjee-bjp-caste-certificate/