Gujarat Exclusive > गुजरात > लाल दरवाजा बस स्टैंड का नवीनीकरण शुरू, स्नानागार से अपना बाजार तक रोड बंद

लाल दरवाजा बस स्टैंड का नवीनीकरण शुरू, स्नानागार से अपना बाजार तक रोड बंद

0
1054

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम द्वारा वर्षों से लटके लाल दरवाजा टर्मिनस की विकास योजना को फास्ट ट्रैक पर रखा है. नगर निगम ने लाल दरवाजा बस टर्मिनस के प्लेटफॉर्म का काम शुरू कर दिया है. नवीनीकरण के दौरान स्नानागार से अपना बाजार तक के रोड को बंद कर दिया गया है. यह सड़क 15 जुलाई से 14 मार्च 2022 तक बंद रहेंगी. जिसकी वजह से इस सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैफिक की समस्या पैदा होगी. हालांकि विक्टोरिया गार्डन से एसबीआई बैंक होकर अपना बाजार को जाने वाला वैकल्पिक रूट जारी रहेगा. Lal Darwaza Bus Stand renovation 

अहमदाबाद नगर निगम ने एक दशक पहले लाल दरवाजा एएमटीएस बस टर्मिनस के विकास की घोषणा की थी. उस वक्त 78 करोड़ रुपये की लागत से भद्र फोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लागू किया गया था. पहले चरण में भद्र फोर्ट को विकसित करना था और दूसरे चरण में हेरीटेज की तर्ज पर लाल दरवाजा बस टर्मिनस विकसित करना था. लेकिन भद्र फोर्ट के पहले चरण में देरी हुई थी इसलिए केंद्र सरकार ने अनुदान देने से इनकार कर दिया था. दूसरे चरण में देरी के कारण काम शुरू नहीं हो सका था. इसलिए लाल दरवाजा बस अड्डे की विकास योजना बीच में ही लटक गई थी. Lal Darwaza Bus Stand renovation 

लाल दरवाजा बस स्टैंड को होमगार्ड ग्राउंड में स्थानांतरित करने की भी योजना थी लेकिन वह भी आगे नहीं बढ़ी. अब अहमदाबाद नगर निगम ने लाल दरवाजा बस टर्मिनस का विकास योजना शुरू की है जिसकी वजह से एक लंबे अरसे तक रोड को बंद रखने का फैसला किया गया है. Lal Darwaza Bus Stand renovation 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/deceased-corona-vaccine-dose/