बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 94वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे पार्टी के दिग्गज नेता उनको पृथ्वीराज रोड स्थित घर पर पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाया.
PM नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी पीएम मोदी का हाथ पकड़कर चलते हुए नजर आए.
#WATCH दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाया। (सोर्स:डीडी) pic.twitter.com/iix0qTNMNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2021
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने उनको पुष्पगुच्छ भेंट किया और फिर उनका हाथ थामकर चलते नजर आए. इसके बाद आडवाणी के घर पर ही पीएम नरेंद्र मोदी, वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह समेत कई नेता उनके साथ बैठे नजर आए.
#WATCH दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहे। (सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/aD8AmKZRx2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2021
इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर शुभकामना देते हुए लिखा “अपने सतत संघर्ष से BJP इंडिया की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-214/