Gujarat Exclusive > गुजरात > हार्दिक के बाद लालजी पटेल ने दी धमकी, केस वापस नहीं होने पर चुनाव में भाजपा को होगा भारी नुकसान

हार्दिक के बाद लालजी पटेल ने दी धमकी, केस वापस नहीं होने पर चुनाव में भाजपा को होगा भारी नुकसान

0
523

गांधीनगर: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को 23 मार्च तक वापस लेने की गुजरात सरकार से मांग की है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा, हार्दिक पटेल के इस ऐलान का SPG चेयरमैन लालजी पटेल ने समर्थन किया है. लालजी पटेल ने कहा कि अगर पाटीदारों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बीजेपी को चुनाव में काफी नुकसान होगा.

पाटीदारों की आगे की रणनीति क्या होगी?

SPG चेयरमैन लालजी पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 6 साल से हम दो मुद्दों पर एसपीजी पाटीदारों के साथ मिलकर लड़ रही है. हम आंदोलन के दौरान पाटीदारों के खिलाफ सभी मामले वापस लेने की मांग करते हैं. जब आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री थीं तब भी हमने मांग की थी उसके बाद विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री रहते हुए भी हमने आवेदन पत्र दिया था और अब भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री बनने पर हमने उनसे वही मांग की है.

चुनावी रणनीति क्या होगी?

लालजी पटेल ने कहा कि अगर चुनाव में हमारे पाटीदार समुदाय के दो मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर भाजपा सरकार मुश्किल में पड़ जाएगी और यह मुद्दा किसी लालजी पटेल या किसी और का निजी मामला नहीं है, यह समाज का मुद्दा है और समाज इसको लेकर कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है.

क्या आप राजनीति में आएंगे?

पेटल ने कहा कि मैं पिछले 28 सालों से एसपीजी पाटीदार समुदाय की सेवा कर रहा हूं, कभी राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा. 28 साल में कई चुनाव आए और कई प्रस्ताव ठुकराए गए. लालजी पटेल ने कहा कि एसपीजी के माध्यम से पाटीदार समाज की समस्याओं का हल निकालना ही हमारा मकसद है हम राजनीति में कभी कदम नहीं रखेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-innocent-girl-murdered-after-rape/