Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, आज मेवा मिलने पर मौन धारण कर लिया: लालू यादव

भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, आज मेवा मिलने पर मौन धारण कर लिया: लालू यादव

0
740

चारा घाटाले के आरोप में रांची की जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की कैबिनेट में शिक्षामंत्री बने मेवालाल चौधरी को लेकर केंद्र की मोदी और राज्य सरकार पर हमला बोला है. Lalu Prasad Mevalal

दरअसल मेवालाल पर बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति के पद पर रहने के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले में धांधली का आरोप लगा था. Lalu Prasad Mevalal

उस दौरान मेवालाल को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था.

नीतीश में मंत्रिमंडल जगह मिलने पर हमलावर हुआ विपक्ष Lalu Prasad Mevalal

जब से मेवालाल को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है मुख्य विपक्षी दल आरजेडी हमलावर हो गई है. Lalu Prasad Mevalal

आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से एक नहीं बल्कि कई ट्वीट कर नीतीश कुमार को आईना दिखाने की कोशिश की जा रही है.

जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू विधायक को सुशील मोदी खोज रहे थे उसे भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार ने मंत्री पद से नवाज़ा. यही है 60 घोटालों के संरक्षणकर्ता नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र.

यह आदमी कुर्सी के लिए किसी भी निम्नतम स्तर तक गिर सकता है. Lalu Prasad Mevalal

 

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बोला हमला

इस मामले को लेकर राहुल प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा “तेजस्वी जहाँ पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियाँ देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया. Lalu Prasad Mevalal

विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.”

कल बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई में बनी एनडीए की नई सरकार में विभागों का बंटवारा शुरू हुआ था. Lalu Prasad Mevalal

नीतीश कुमार और दो उप मुख्यमंत्रियों समेत अन्य मंत्रियों के सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले की तरह गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्तमंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बिहार में महिला विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-news-2/