Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चारा घोटाला मामले में लालू यादव को बड़ी राहत, जमानत के बाद जल्द होंगे जेल से रिहा

चारा घोटाला मामले में लालू यादव को बड़ी राहत, जमानत के बाद जल्द होंगे जेल से रिहा

0
945

चारा घोटाले मामले सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है. लालू यादव को रांची हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दे दी है. Lalu Prasad Yadav bail

गौरतलब है कि बीते दिनों लालू प्रसाद को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई इससे पहले 9 अप्रैल को होने वाली थी.

लेकिन सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए वक्त की मांग कर ली थी जिसकी वजह से उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई थी.

दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत दी है. लंबे अरसे से जमानत की राह देखने वाले लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दी है.

जमानत के लिए लालू को एक लाख रुपये का मुचलका देना होगा. इतना ही नहीं कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे. Lalu Prasad Yadav bail

लालू यादव को अपना पास्टपोर्ट जमा करवाना होगा. लालू को अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बदलना होगा.

शर्तों के साथ कोर्ट ने दी जमानत Lalu Prasad Yadav bail

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं.

लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने आज जमानत दे दी है. चाईबासा और देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को पहले से ही जमानत मिल चुकी है.

लेकिन दूसरा मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से उनको जेल से रिहा नहीं किया गया था. Lalu Prasad Yadav bail

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं. लालू को मई 2018 में इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी.

जिसे बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. अगस्त 2018 से उनका रिम्स में इलाज चल रहा था.

लेकिन बीते दिनों किडनी में परेशानी की वजह से उनको दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया है जहां इन दिनों उनका इलाज चल रहा है. Lalu Prasad Yadav bail

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/west-bengal-voting-continues/