Gujarat Exclusive > राजनीति > लालू यादव के पीछे पड़ा कोरोना! पहले स्वास्थ्य कर्मी और अब 9 सुरक्षागार्ड संक्रमित

लालू यादव के पीछे पड़ा कोरोना! पहले स्वास्थ्य कर्मी और अब 9 सुरक्षागार्ड संक्रमित

0
311

ऐसा लग रहा है राजद सुप्रीमो लालू यादव के पीछे कोरोना हाथ धोकर पड़ गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले उनका इलाज कर रहे रिम्स के चिकित्सा दल के कुछ कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें थीं.

फिलहाल सभी संक्रमित जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
राहत की बात ये है कि ये सभी जवान रांची रिम्स के डायरेक्टर बंगले के बाहर तैनात थे.
कोई भी जवान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लालू प्रसाद के संपर्क में नहीं आया था.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना का कहर जारी, 69 हजार के करीब नए मामले और 983 की दर्ज हुई मौत

अब यहां नए पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा गया है.
तैनाती से पहले नए सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी.

निगेटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट

लालू प्रसाद का पिछले महीने कारोना टेस्ट कराया गया था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
उनमें पहले से ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.
अब एक सप्ताह तक उनपर विशेष नजर रखी जाएगी.
इस दौरान उनके स्वास्थ्य का मुआयना किया जाएगा.

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) के पेइंग वार्ड से हटाकर इसके निदेशक के घर में शिफ्ट कर दिया गया था.
रिम्स के सुरक्षा गार्डो और कुछ मेडिकल कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जेल प्रशासन के निर्देश पर लालू को शिफ्ट किया गया था.

दो पूर्व मंत्री कोरोना संक्रमित

इस बीच, हत्या के मामलों के सिलसिले में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद दो पूर्व मंत्रियों एनोस एक्का और राजा पीटर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
लेकिन उन्हें 52 अन्य कोरोनो वायरस पॉजिटिव कैदियों के साथ ही रखा जा रहा है.
कई कैदियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जेल में आम गतिविधियों और समूह कार्यों को रोक दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/demand-to-remove-shashi-tharoor-from-the-parliamentary-committee-on-it-affairs/