Gujarat Exclusive > राजनीति > सुशील मोदी ने लालू पर कसा तंज, कहा- तुम मुझे जमीन… मैं तुम्‍हें नौकरी दूंगा इस तर्ज पर कर रहे थे काम

सुशील मोदी ने लालू पर कसा तंज, कहा- तुम मुझे जमीन… मैं तुम्‍हें नौकरी दूंगा इस तर्ज पर कर रहे थे काम

0
354

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद सियासत तेज हो गई है. इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने छापेमारी को लेकर लालू प्रसाद पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए उनका सिद्धांत था, तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्‍हें रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दूंगा.

लालू यादव के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी को लेकर BJP नेता सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उन्होंने ग्रुप-डी की नौकरी देने के बदले में दर्जनों लोगों से ज़मीन लिखवा ली थी. इनका ये कहना था कि तुम हमें अपनी ज़मीन दो और हम तुम्हें ग्रुप-डी की नौकरी देंगे.

इसके अलावा भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि ये ज़मीन सीधे अपने नाम नहीं लिखवाते थे बल्कि किसी और के नाम पर ज़मीन लिखवाकर उसे 5-6 साल बाद उनसे उस ज़मीन को खुद को उपहार में दिलवा लेते थे, यह था इनके काम करने का ढंग था.

आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी. इसके बदले उनके परिवार वालों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी. इस मामले में छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने 17 जगहों पर छापेमारी की है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला भी दर्ज किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-chintan-shivir-bjp-leader-attacked/