Gujarat Exclusive > राजनीति > सीढ़ी से गिरे लालू यादव, बेहोशी की हालत में ले गए अस्पताल, जानें कैसी है उनकी सेहत

सीढ़ी से गिरे लालू यादव, बेहोशी की हालत में ले गए अस्पताल, जानें कैसी है उनकी सेहत

0
244

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस समय आईसीयू में हैं. रविवार को वह घर की सीढ़ी से नीचे गिर गए जिसकी वजह से उनके कंधे में फ्रैक्चर आ गया था. उसके बाद उनको अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. बताया जाता है कि लालू यादव को पीठ में भी चोट लगी है.

पटना में मौजूद पारस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आसिफ रहमान ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि लालू यादव जी देर रात यहां आए थे. कंधे में चोट और पुरानी बीमारियों के चलते उनकी स्थिति अस्थिर थी. हमारे डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. मरीज की स्थिति अभी स्थिर है. यह कहना मुश्किल है कि उनको छुट्टी कब मिलेगी.

राजद नेता लालू प्रसाद यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल घर की सीढ़ियों से गिरने के बाद उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. तेजस्वी यादव के मुताबिक अभी उनकी स्थिति ठीक है. उन्हें रात के 3:30 बजे अस्पताल लाना पड़ा था.

चारा घोटाला के कई मामलों में दोषी ठहराए गए राजद सुप्रीमो लालू यादव को हाल ही में रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने जमानत दी थी. तब से वह जेल से बाहर है और 10 सर्कुलर स्थित रबड़ी देवी के सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/himachal-pradesh-road-accident-12-killed/