Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लालू प्रसाद यादव की खराब हुई तबीयत, AIIMS ले जाने की तैयारी

लालू प्रसाद यादव की खराब हुई तबीयत, AIIMS ले जाने की तैयारी

0
339

चारा घोटाले मामले सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर से खराब हो गई है. Lalu Yadav health 

खराब तबीयत की वजह से लालू यादव रांची रिम्स अस्पताल से दिल्ली स्थित एम्स में भेजने की तैयारी की जा रही है. Lalu Yadav health 

रिम्स अस्पताल की बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि इलाज के लिए उनको एम्स में भेज दिया जाए. लेकिन अभी तक सरकार का फैसला नहीं आया है इसीलिए मेडिकल टीम इंतजार में है.

लालू यादव से परिजन ने की मुलाकात Lalu Yadav health 

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव, तेज प्रताव और बेटी मीसा भारती शुक्रवार को रांची स्थित रिम्स अस्पताल पहुचे थे. Lalu Yadav health 

लालू यादव से मुलाकात के बाद तजस्वी ने कहा कि हमारा परिवार सिर्फ बेहतर इलाज चाहता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर फिलहाल रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.

रिम्स से सिम्स भेजने की तैयारी

मिल रही जानकारी के अनुसार लालू का परिवार भी उनके बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाना चाहता है. Lalu Yadav health 

लालू यादव की खराब तबीयत के बाद तेजस्वी यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे हैं.

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं. लालू को मई 2018 में इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी.

जिसे बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. अगस्त 2018 से उनका रिम्स में इलाज चल रहा है.  Lalu Yadav health 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-kabaliwala/