Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के चलते जेलों से हो रही है कैदियों रिहाई, हेमंत के हाथों में है लालू यादव पर फैसला

कोरोना के चलते जेलों से हो रही है कैदियों रिहाई, हेमंत के हाथों में है लालू यादव पर फैसला

0
482

कोरोना वायरस के चलते देश के कई जेलों में मौजूद कैदियों को कुछ शर्तों के साथ रिहाई हो रही है. उधर चारा घोटाला मामले में 14 साल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई को लेकर भी खबरें सामने आने लगी हैं. सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के संदर्भ में उनको पैरोल पर रिहा करने की कवायद चल रही है.

फिलहाल लालू यादव रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कैदी वार्ड में भर्ती हैं. इसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी चल रहा है. जिस वार्ड में लालू यादव भर्ती हैं, उसी के ठीक ऊपर वाले फ्लोर में कोरोना संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.

झारखंड में कांग्रेस कोटे से मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि लालू यादव को पैरोल पर छोड़ने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. उनकी उम्र 70 साल से ज्यादा हो गई है. ऐसे में उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह किया गया है कि लालू यादव सहित अन्य कैदी जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है, उन्हें पैरोल पर छोड़ने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर उसे मंजूरी दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया जाए.

मालूम हो कि बीते 23 मार्च को दिए एक दिशा-निर्देश में सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के चलते जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए सुझाव दिया था. चीफ जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने सभी राज्य सरकारों को एक उच्च स्तरीय कमेटी गठन करने की बात कही थी. इसमें कहा गया था कि सात साल से कम सजा पाए कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा सकता है. इस दिशा-निर्देश के तहत कमेटी यह तय करेगी कि किस श्रेणी के कैदियों को पेरोल या अंतरिम जमानत दी जा सकती है.

मालूम हो कि झारखंड में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं. शनिवार सुबह के आंकड़े के मुताबिक, झारखंड में अब तक कोरोना के 17 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की जान भी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/death-toll-rose-to-one-lacks-in-world-due-to-corona/