Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती

लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती

0
484

ओमीक्रॉन की वजह से कोरोना के दैनिक मामले जंगल में लगी आग की तरफ तेजी से फैल रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार आ चुके हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है. कृपया हमारी निजता का सम्मान करें.

इससे पहले लता मंगेशकर को साल 2019 में छाती में वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 68 हजार 63 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 277 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 84 हजार 213 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonu-sood-sister-congress-entry-controversy/