भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत नाजुक बनी हुई है. वे आईसीयू में भर्ती हैं. मंगेशकर को सोमवार तड़के सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता को फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है और निमोनिया की शिकायत भी बताई गई है.
लता बीमारी से उबर रहीं हैं
लता की पब्लिक रिलेशन टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि उनकी हालत स्थिर है. धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है. ईमानदारी से कहें तो लता जी ने बीमारी से लड़ने के लिए बेहतरीन जज्बा दिखाया है. हम आपको उनसे जुड़ी हर पल-पल की जानकारी देते रहेंगे. हमें आशा है कि आप उनके परिवार की निजता का सम्मान करेंगे.
बहन ने जाना हालचाल
सोमवार को लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले भी उनका हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। बॉलीवुड के सितारे भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। हिंदी फिल्म जगत में 25 हजार से ज्यादा गीत गा चुकी लता मंगेशकर भारतरत्न से सम्मानित हो चुकी हैं