Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में देर रात लगी आग, 8 मरीजों की मौत

अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में देर रात लगी आग, 8 मरीजों की मौत

0
1256
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भी आग की घटना पर व्यक्त किया दुख

    पीएम मोदी ने सीएम रुपाणी और मेयर बिजल पटेल से की बातचीत

    मरीजों के परिजन में आक्रोश

    आग की घटना के बाद हरकत में सीएम रूपानी दिया जांच का आदेश

 

अहमदबाद: शहर के नवरंगपुरा इलाके में मौजूद श्रेय अस्पताल में कल देर रात आग लग गई. जिसमें कोरोना के 8 मरीज झुलस गए. घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग का एक काफिला मौके पर पहुंचा.

अस्पताल में कुल 49 मरीजों का चल रहा था इलाज 

मिल रही जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा कोविड -19 नामित श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिले पर आईसीयू में देर रात आग लग गई.

आग लगने के समय अस्पताल में 49 मरीजों का इलाज चल रहा था. जिनमें से 5 पुरुष और 3 महिला मरीज को मिलाकर कुल 8 कोरोना मरीजों की आग से झुलसने की वजह से मौत हो गई.

मृतकों की लिस्ट 

मृतकों की पहचान अरविंद भावसार, नवीनलाल शाह, लीलावती शाह, आयशा तिरमीश, मनुभाई रामी, ज्योति सिंधी, नरेंद्र शाह और आरिफ मंसूरी के रूप में हुई है.

आग की घटना के बाद जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की एक टीम अस्पताल पहुंच गई है.

एसवीपी एस्पताल में कराया गया भर्ती 

घटना के बाद फायर विभाग और पुलिस का एक काफिला मौके पर पहुंचा. फिलहाल श्रेय अस्पताल में इलाज करा रहे 35 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों का फौरन शहर के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि फायर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मरीजों के परिजन अस्पताल पहुंच गए.

पीएम मोदी ने दुख का किया इजहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आग की घटना और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और अहमदाबाद के मेयर बिजल पटेल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और घटना की जानकारी ली.

सीएम ने दिया जांच का आदेश  

घटना की गंभीरता और पीएम मोदी के फोन के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय हरकत में आ गया है. सीएम रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

श्रेय अस्पताल को फायर का NOC मिला था या नहीं? यह भी जांच का विषय है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-update-2/