Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की मां भी हैं कोरोना से संक्रमित

दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की मां भी हैं कोरोना से संक्रमित

0
377

कोरोना के कारण जिंदगियां तबाह हो रही हैं. आम से लेकर खास तक को कोरोना अपनी जद में ले रहा है. इस बीच मशहूर संगीतकार वाजिद खान ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत से फिल्म जगत में शोक की लहर है. उनके सगे साथी उन्हें याद कर रहे हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं. इसी बीच खबर है कि वाजिद की मां रजीना खान भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.

वाजिद की मृत्यु के पीछे कोरोना संक्रमण को जिम्मेदार बताया गया था. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वाजिद खान भी कोविड-19 पॉजिटिव थे, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अब बताया जा रहा है कि साजिद और वाजिद की मां रज़िना खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाजिद की मां का मुंबई के सुराना सेठिया अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. वाजिद खान का भी इसी अस्पताल में ही किडनी का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि वाजिद की मां पहले ही संक्रमित पाई गई थीं, अब उनके शुभ चिंतक उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वाजिद की मां का इलाज चल रहा है और माना जा रहा है कि अस्पताल में किसी मरीज के कॉन्टेक्ट में आने से उन्हें संक्रमण हुआ है.

मालूम हो कि वाजिद खान को मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में बीते सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. ये वही कब्रिस्तान है जहां एक महीने पहले बॉलीवुड एक्टर इरफान ख़ान को दफनाया गया था. देश में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में वाजिद की अंतिम यात्रा में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए. वाजिद की अंतिम यात्रा में उनका भाई साजिद ख़ान, उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हुए.