Latest Farmers Protest News: किसान आंदोलन को हर वर्ग और समुदाय का समर्थन मिल रहा है. हालांकि कुछ लोगों को किसानों का साथ देने के बदले नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. उन्हीं में से एक हैं डॉक्टर अजय बल्हारा. हरियाणा सरकार में डायरेक्ट्रेट ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन, पंचकुला में चीफ़ कोऑर्डिनेटर, ट्रेनिंग के रूप में पोस्टेड रहे डॉक्टर अजय बल्हारा ने किसान आंदोलन में भाग क्या लिया कि उन्हें निलंबित कर दिया गया. Latest Farmers Protest News
सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन का समर्थन करने पर हरियाणा सरकार ने बायोलॉजी के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) अजय बल्हारा को निलंबित कर दिया है. हालांकि अपने निलंबन से बेफिक्र अजय बल्हारा ने सोमवार को टीकरी बॉर्डर पहुंचकर किसानों को खुलकर अपना समर्थन दिया. Latest Farmers Protest News
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री बोले- ‘खून से खेती’ सिर्फ कांग्रेस कर सकती, दिग्विजय ने पूछा- गोधरा में क्या हुआ था
किसान आंदोलन में आने के सवाल पर बीबीसी से बातचीत में बल्हारा ने कहा कि मैं एक किसान परिवार से हूं और मुझे आवाज उठाने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि बकायदा एक हफ्ते की छुट्टी लेकर वह टिकरी बोर्डर पर किसानों का समर्थन करने आए थे. Latest Farmers Protest News
डॉक्टर बल्हारा ने बताया कि टिकरी बॉर्डर पर उन्होंने कुछ किसानों का इंटरव्यू किया और उसे सोशल मीडिया पर अपनी राय के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि इसके बाद मेरा निलंबन भेज दिया गया. तब से मैं यहां बॉर्डर पर हूं. Latest Farmers Protest News
कार्यकर्ताओं को करेंगे प्रशिक्षित
डॉक्टर बल्हारा का काम मुख्य रूप से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का है और किसान आंदोलन में भी वह यही कर रहे हैं. निलंबित चल रहे बल्हारा ने कहा है कि अब जबतक किसान आंदोलन चलेगा तब तक वह यहां रहकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने उन्हें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की खास जिम्मेदारी दी है. Latest Farmers Protest News
सोमवार को उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर साफ सफाई और महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट जैसी मूलभूत जरूरतों पर आंदोलन आयोजन कर्ताओं के साथ चर्चा भी की. खामियों को दूर करने के लिए उन्होंने कई लोगों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की.
अजय बल्हारा ने कहा कि जब भी बड़ा आंदोलन होता है तो नौकरी और प्राणों की कुर्बानी भी होती है. उन्होंने युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया.