Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टिकरी बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा- सरकार दे रही तारीख पे तारीख

टिकरी बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा- सरकार दे रही तारीख पे तारीख

0
294

Latest Farmers Protest News: ढ़ाई महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध पर किसान आंदोलन चल रहा है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. मरने से पहले किसान ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने सरकार की तरफ से लगातार तारीख दिए जाने पर मायूसी जाहिर की है. Latest Farmers Protest News

जानकारी के मुताबिक 52 साल के कर्मवीर सिंह सिंगवाल जींद के रहने वाले थे. उनके परिवार में तीन बेटियां हैं. Latest Farmers Protest News

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, कई लोगों के बहने की आशंका

मरने से पहले कर्मबीर ने सुसाइड नोट में लिखा,

भारतीय किसान युनियन जिन्दाबाद. प्यारे किसान भाइयों ये मोदी सरकार तारीख पर तारीख देता जा रहा है इसका कोई अंदाजा नहीं कि ये काले कानून कब रद्द होंगे. जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे.

आपको बता दें कि कर्मबीर (52) हरियाणा के जींद जिला के सिंघवाल गांव का रहने वाला थे। बीती रात ही वह अपने गांव से टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे. फिलहाल किसान का शव फंदे से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. Latest Farmers Protest News

दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत

उधर दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से एक और किसान की जान चली गई. मृतक किसान सुखमिंदर सिंह (60 साल) पंजाब के मोगा जिले के हैं और कल ही किसान आंदोलन में शामिल होने टिकरी बॉर्डर आए थे. सुखमिंदर को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा. Latest Farmers Protest News

गौरतलब है कि पिछले 70 दिनों से किसान दिल्ली की सीमा पर तीन विवादित कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि तीनों कानूनों से मंडियां कमजोर होंगी और किसानों के हितों की कीमत पर उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा. इस सिलसिले में प्रदर्शन कर रहे कई किसानों की मौत हो चुकी है जिनमें से कईयों ने आत्महत्या की है. Latest Farmers Protest News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें