Gujarat Exclusive > यूथ > चेन्नई टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम, शतकवीर रूट ने जमाई जड़ें

चेन्नई टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम, शतकवीर रूट ने जमाई जड़ें

0
542

Latest Ind Vs Eng Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले ही दिन मुश्किल खड़ी कर दीं. इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 263 रन बना लिए थे.

लंच खत्म होने के समय 67 रन पर लगातार अपने दो विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम अब लड़खड़ा गई है. लेकिन लंच के बाद डोमिनिक सिब्ले और अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे कप्तान जो रूट ने टीम को ना सिर्फ मुश्किलों से उबारा बल्कि भारतीय टीम पर दबाव बना दिया.Latest Ind Vs Eng Score

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री बोले- ‘खून से खेती’ सिर्फ कांग्रेस कर सकती, दिग्विजय ने पूछा- गोधरा में क्या हुआ था

सिब्ले ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड ने पहले दिन के दूसरे सेशन में 30 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 73 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने के समय रूट 128 रनों पर नाबाद लौटे जिसमें उन्होंने 14 चौके और एक छक्का जड़ा है. वहीं दिन के अंतिम ओवर में डोमिनिक सिब्ले दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बुमराह के हाथों 87 रनों के निजि स्कोर पर आउट हुए. Latest Ind Vs Eng Score

रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक

कप्तान रूट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. संयम से खेलने के अलावा उन्होंने कमजोर गेंदों को सीमा पर भी पहुंचाया. 164 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से रूट ने अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक लगाया जबकि लगातार तीसरे टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेली. इससे पहले रूट ने श्रीलंका दौरे पर पिछले दोनों टेस्ट में शतक जड़ा था. Latest Ind Vs Eng Score

 

अश्विन ने दिलाई शुरुआती सफलता

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के ओपनरों रोरी बर्न्‍स और डोमिनिक सिब्ले ने अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. हालांकि लंच से कुछ ही समय पहले रविचंद्रन अश्विन ने बर्न्‍स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. बर्न्‍स 33 के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत द्वारा लपके गए. Latest Ind Vs Eng Score

बर्न्‍स का स्थान लेने आए डेनिएल लॉरेंस (0) को जसप्रीत बुमराह ने अधिक देर नहीं टिकने दिया. सिर्फ पांच गेंदों का सामना कर लॉरेंस एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अपना कुल 18वां और भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे बुमराह ने लॉरेंस के रूप में घर में पहला शिकार किया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें