Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > पहली बार सेंसेक्स ने छुआ 51 हजार का आंकड़ा, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

पहली बार सेंसेक्स ने छुआ 51 हजार का आंकड़ा, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

0
321

Latest Share Market Update: आज खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. इस सप्ताह शेयर बाजार ने बीते दशकों में कई बार तेजी देखी लेकिन वर्तमान में जारी तेजी अकल्पनीय थी. आलम ये रहा कि आज सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से अपना ऑल टाइम हाई बनाया. Latest Share Market Update

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के रिकॉर्ड स्तर के पार किया.

यह भी पढें: किसानों का साथ देने की मिली सजा, आंदोलन में भाग लेने के कारण निलंबित किए गए हैं डॉ. बल्हारा

इस दौरान सेंसेक्स में 4445.86 और निफ्टी में 1289.65 अंकों का इजाफा हुआ है. हफ्तेभर में इतनी बड़ी बढ़त पिछले साल अप्रैल में देखने को मिली थी. शुक्रवार को सेंसेक्स 117.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,731.63 पर और निफ्टी 28.60 अंक ऊपर 14,924.25 पर बंद हुआ है. Latest Share Market Update

सेंसेक्स आज पहली बार 51031.39 के अंक पर खुला तो वहीं सेंसेक्स ने आज 51073.27 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि सेंसेक्स का क्लोजिंग भाव 51 हजार के पार नहीं हो सका और 50731.63 के स्तर पर बंद हुआ. Latest Share Market Update

वहीं निफ्टी आज 14952.60 के स्तर पर खुली और 15014.65 का ऑल टाइम हाई बना दिया. हालांकि निफ्टी भी 15 हजार के स्तर के ऊपर क्लोजिंग नहीं दे सकी और निफ्टी 14924.25 के स्तर पर बंद हुई. Latest Share Market Update

SBI की जोरदार उछाल

शानदार बढ़त में सबसे आगे SBI का शेयर रहा. शेयर इस हफ्ते करीब 40% बढ़ा है. हफ्तेभर में इतनी बड़ी बढ़त आखिरी बार मार्च 1992 में देखने को मिली थी. कल ही बैंक ने अपना रिजल्ट जारी किया था. इसमें उसको 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा फायदा हुआ था. हालांकि, यह मुनाफा 2019 की दिसंबर तिमाही की तुलना में कम था. Latest Share Market Update

बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमेटी ने रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% रखने का फैसला लिया है. इसका सीधा असर बैंकिंग, रियल्टी और ऑटो शेयरों पर पड़ा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें