Gujarat Exclusive > राजनीति > लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

0
1571

उन्नाव कांड की पीड़िता की शुक्रवार रात नई दिल्ली स्थित अस्पताल में मौत होने के बाद यूपी की सियासत गर्मा गई है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री विधनासभा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बीजेपी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्च कर दिया.

 

कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के बाद विधानसभा के गेट नंबर एक पर पहुंचकर धरने पर बैठ गये. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज के दौरान कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह समेत कई लोगों को चोटें आयी. इस बीच एक महिला ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने को प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज होते ही अपरा तफरी मच गयी. इस बीच रास्ता बंद होने से हजरतगंज चौराहे पर जाम लग गया. आम जनता को भी परिशानियों का सामना करना पड़ा.