Gujarat Exclusive > राजनीति > मुश्किल में ममता: पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने राज्य खेल मंत्री पद से दिया इस्तीफा

मुश्किल में ममता: पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने राज्य खेल मंत्री पद से दिया इस्तीफा

0
382

Laxmi Ratana Shukla Resign: जैस-जैसे पश्चिम बंगाल में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ममता सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तृणमूल कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है. मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratana Shukla) ने राज्य खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल वह तृणमूल कांग्रेस के विधायक बने हुए हैं.

खबरों के मुताबिक, लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratana Shukla) राजनीति से ही अलग होना चाहते हैं. उन्होंने मंगलवार को मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू का आतंक: केरल ने घोषित किया राजकीय आपदा, गुजरात में भी दहशत

मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्ला (Laxmi Ratana Shukla) ने राजनीति का रुख किया था और बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बनकर आए थे. इसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री का पद मिला.

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratana Shukla) देश के लिए तीन वनडे खेल चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं.

टीएमसी में टूट का सिलसिला जारी

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इसी महीने तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई और तृणमूल नेता सौमेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो गए. सौमेंदु के साथ बीस सदस्यीय कोंटाई नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के 15 पार्षद भी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. टीएमसी का साथ छोड़ने वाले नेताओं का आरोप है कि जब से पार्टी में अभिषेक बनर्जी और प्रशांत किशोर का दबदबा बढ़ा है, पार्टी में सही से काम नहीं हो रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें