Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अनलॉक-3 की तैयारी, जानें 1अगस्त से क्या खुल सकते हैं?

गुजरात में अनलॉक-3 की तैयारी, जानें 1अगस्त से क्या खुल सकते हैं?

0
2168
  • 31 जुलाई को खत्म हो रहा है अनलॉक-2
  • 1 अगस्त से लागू होगा देश में अनलॉक-3
  • सरकार दे सकती है अनलॉक-3 में बड़ी राहत

अहमदाबाद:  (गुजरात में अनलॉक-3) कोरोना वायरस के कहर पर काबू पाने के लिए पूरे देश में तालाबंदी लागू की गई थी.

जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत देते हुए अनलॉक -1 और अनलॉक -2 की घोषणा की गई.

31 जुलाई को अनलॉक-2 समाप्त हो रहा है.

जिसके बाद गुजरात में अनलॉक-3 की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

आईये जानते हैं 1 अगस्त से क्या खुल सकते हैं.

दी जा सकती है बड़ी राहत 

अब केंद्र और राज्य सरकारों ने अनलॉक-3 की तैयारी शुरू कर दी है.

अनलॉक-3 में थिएटर और जिम खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

माना जा रहा है कि सामाजिक दूरी और 25 प्रतिशत सीटों के साथ एक थिएटर शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1068 नए मामले, 26 लोगों की मौत

मल्टीप्लेक्स के प्रबंधकों में नाराजगी

अनलॉक-3 के इस फैसले की वजह से मल्टीप्लेक्स के प्रबंधकों में नाराजगी का माहौल दिखाई दे रहा है.

मल्टीप्लेक्स के प्रबंधकों 50 फीसदी सीटों के साथ थिएटर शुरू करने पर सहमति जताई है.

लेकिन सरकार सिर्फ 25 फीसदी सीटों के साथ सिनेमाघरों को चालू करना का आदेश दे सकती है.

50 प्रतिशत सीटों के साथ खोलने की मांग

कोरोना संकट की वजह से लागू की गई तालाबंदी के बाद से गुजरात में लगभग 200 सिनेमाघर बंद हैं.

अनलॉक-3 में सिनेमाघरों को खोलने के लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है.

थिएटर मालिक 50 प्रतिशत सीटों के साथ सिनेमाघर शुरू करने के लिए तैयार हैं,

लेकिन सरकार केवल 25 प्रतिशत सीटों के साथ अनुमति देना चाहती है.

देश के ढेरो थिएटर मालिक 25 फीसदी सीटों के साथ सिनेमाघर शुरू करने को तैयार नहीं हैं.

केंद्र सरकार 1अगस्त से अनलॉक-3 की घोषणा कर कई रियायतें दे सकती है.

खास तौर से मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन थिएटर और जिम खोलने की अनुमति दी जा सकती है.

हालांकि, देश भर में स्कूल और मेट्रो सेवाएं पहले की तरह बंद रहेंगी.

पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है.

जिसमें देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और अनलॉक -3 पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

31 जुलाई को अनलॉक के दूसरे चरण का अंत हो रहा है.

इसलिए माना जा रहा है कि अगले चरण में अनलॉक में क्या रियायत दी जाएगी इस पर चर्चा की जाएगी.

बढ़ा देश में कोरोना का कहर 

कोरोना पर काबू पाने के लिए लागू की गई तालाबंदी और अनलॉक-1और-2 में

कोरोना के नए मामलों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की जा रही है.

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है.

देश में आज पहली बार एक साथ 50 हजार के करीब नए कोरोना के मामले दर्ज

किए गए हैं जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है.

जबकि 32 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस से अबतक मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jayesh-patel-joins-bjp-in-the-presence-of-cr-patil/