लेबनान की राजधानी बेरूत में भयानक धमाकों से लेबनान की राजधानी बेरूत थर्रा गई. मंगलवार को दो भयानक धमाकों के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. इसमें जानमाल के भारी नुकसान का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है.
धमाके इतने जोरदार थे कि आसमान की ऊंचाई पर धुएं का गुबार फैल गया.
यह धमाका कैसे हुआ, इस बारे में जानकारी का इंतजार अभी किया जा रहा है.
शेहाब एजेंसी ने इस ब्लास्ट की एक वीडियो साझा की है.
مشهد مروع..
لحظة حدوث انفجار ضخم في مرفأ #بيروت خلف اضرار كبيرة وإصابات pic.twitter.com/wCRR258wYY— وكالة شهاب (@ShehabAgency) August 4, 2020
इसमें शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई लोग घायल हुए हैं.
बताया गया है कि ऐसे दो धमाके यहां हुए हैं जिनमें से एक पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है.
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप
नुकसान का अंदाजा नहीं
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन धमाकों से जानमाल का कितना नुकसान हुआ है.
ये धमाके इतने जोरदार थे कि लगभग पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
कांच टूट गए हैं और लोग घायल हो गए हैं.
Bakait नामक यूजर ने इस धमाके का एक वीडियो शेयर किया है.
Fireworks storage was exploding just before the huge explosion, this video is filmed about 100 metres from the major explosion #Beirut #Lebanon pic.twitter.com/IA3pKZG9TM
— Bakait ♥️♥️ (@_Bakait) August 4, 2020
ब्लास्ट से शहर की गलियों में धुआं घुस गया है.
करीब 15 मिनट के अंतराल पर एक के बाद एक दो धमाके होने से सुरक्षा पर सवाल भी खड़ा हो गया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे रहे हैं.
पोर्ट एरिया में हुए धमाके
लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी NNA के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि विस्फोट पोर्ट क्षेत्र में हुआ था, जहां गोदामों में विस्फोटक रखे हुए थे.
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ या गोदामों में किस तरह के विस्फोटक थे.
लोकल ब्रॉडकास्टर्स LBC के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने नुकसान की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट के चलते बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं और भारी नुकसान भी हुआ है.