Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वीडियो: भयानक धमाकों से थर्राई लेबनान की राजधानी बेरूत

वीडियो: भयानक धमाकों से थर्राई लेबनान की राजधानी बेरूत

0
972

लेबनान की राजधानी बेरूत में भयानक धमाकों से लेबनान की राजधानी बेरूत थर्रा गई. मंगलवार को दो भयानक धमाकों के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. इसमें जानमाल के भारी नुकसान का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है.

धमाके इतने जोरदार थे कि आसमान की ऊंचाई पर धुएं का गुबार फैल गया.

यह धमाका कैसे हुआ, इस बारे में जानकारी का इंतजार अभी किया जा रहा है.

शेहाब एजेंसी ने इस ब्लास्ट की एक वीडियो साझा की है.

इसमें शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई लोग घायल हुए हैं.

बताया गया है कि ऐसे दो धमाके यहां हुए हैं जिनमें से एक पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है.

यह भी पढ़ें: भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप

नुकसान का अंदाजा नहीं

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन धमाकों से जानमाल का कितना नुकसान हुआ है.

ये धमाके इतने जोरदार थे कि लगभग पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
कांच टूट गए हैं और लोग घायल हो गए हैं.

Bakait नामक यूजर ने इस धमाके का एक वीडियो शेयर किया है.

ब्लास्ट से शहर की गलियों में धुआं घुस गया है.
करीब 15 मिनट के अंतराल पर एक के बाद एक दो धमाके होने से सुरक्षा पर सवाल भी खड़ा हो गया है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे रहे हैं.

पोर्ट एरिया में हुए धमाके

लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी NNA के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि विस्फोट पोर्ट क्षेत्र में हुआ था, जहां गोदामों में विस्फोटक रखे हुए थे.

हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ या गोदामों में किस तरह के विस्फोटक थे.

लोकल ब्रॉडकास्टर्स LBC के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने नुकसान की जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट के चलते बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं और भारी नुकसान भी हुआ है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें