Gujarat Exclusive > देश-विदेश > IIM छात्र और स्टाफ ने PM मोदी को लिखा खत, कहा-आपकी चुप्पी नफरती आवाजों को बढ़ावा देती है

IIM छात्र और स्टाफ ने PM मोदी को लिखा खत, कहा-आपकी चुप्पी नफरती आवाजों को बढ़ावा देती है

0
465

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान के छात्रों और फेकल्टी सदस्यों ने एक खुले पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में हेट स्पीच और जाति आधारित हिंसा के खिलाफ बोलने की अपील की है. पत्र पर IIM अहमदाबाद और IIM बैंगलोर के कुछ छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं. पत्र में कहा गया है कि इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी नफरत फैलाने वाले लोगों को बढ़ावा दे रही है.

बता दें, हाल ही में हरिद्वार में धर्म संसद के दौरान नफरती भाषण का मामला सामने आया था. धर्म संसद में कुछ हिंदू धर्मगुरुओं ने लोगों से मुसलमानों के खिलाफ हथियार उठाने का आग्रह किया और नरसंहार का आह्वान किया था.

IIM अहमदाबाद और IIM बैंगलोर के कुछ छात्रों ने अपने पत्र में लिखा है कि हेट स्पीच और धर्म/जातीयता के आधार पर समुदायों के खिलाफ हिंसा का आह्वान अस्वीकार्य है.”

पत्र में आगे कहा गया है कि भारतीय संविधान सम्मान के साथ अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है, लेकिन देश में भय की भावना है. हाल के दिनों में चर्चों सहित पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गई है, और हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों के खिलाफ हथियार उठाने के लिए कहा जा रहा है.

पत्र पर IIM अहमदाबाद और IIM बैंगलोर के 183 छात्रों ने हस्ताक्षर किया है. जिनमें 13 फेकल्टी सदस्य भी शामिल है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-cm-ghar-corona-dastak/